October 12, 2025 9:30 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » इन्वेस्टमेंट समिट 2025 – प्रस्ताव जमा प्रक्रिया पूर्ण, 1 सितम्बर से होगी शॉर्टलिस्टिंग

इन्वेस्टमेंट समिट 2025 – प्रस्ताव जमा प्रक्रिया पूर्ण, 1 सितम्बर से होगी शॉर्टलिस्टिंग

अबतक इंडिया न्यूज 30 अगस्त नोखा/बीकानेर। वीएम फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट एलएलसी एवं सहयोगी भागीदारों द्वारा आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट 2025 को विभिन्न क्षेत्रों से शानदार प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। अब प्रस्ताव जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और समिट अगले चरणों – शॉर्टलिस्टिंग, प्रेज़ेंटेशन एवं अंतिम चयन – में प्रवेश कर रहा है। अब तक प्राप्त कुल प्रस्ताव:

सोलर फार्म परियोजनाएँ – 93 मेगावाट, कॉलोनाइजेशन एवं रियल एस्टेट – 9, स्टार्ट-अप – 28, फिल्म फाइनेंस – 17,माइनिंग एवं मिनरल्स – 3,होटल एवं हॉस्पिटैलिटी – 6, सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री – 3 ,यूनिवर्सिटी एवं शिक्षा क्षेत्र – 2,

यह विविधता दर्शाती है कि राजस्थान निवेश के लिए ऊर्जा, आधारभूत ढाँचे, तकनीक, शिक्षा एवं पर्यटन जैसे क्षेत्रों में तेजी से उभर रहा है।

समिट कार्यक्रम:

1 सितम्बर 2025 – प्रस्तावों की शॉर्टलिस्टिंग एवं ऑनलाइन प्रेज़ेंटेशन।

5 सितम्बर 2025 – समिट स्थल पर अंतिम चयन।

8 सितम्बर 2025 – एमओयू (MoU) हस्ताक्षर समारोह।

 

इस दौरान सुशील सैनी, कोर टीम सदस्य ने कहा कि प्रस्तावों की संख्या और विविधता अत्यंत उत्साहजनक है। रियल एस्टेट और सोलर एनर्जी के साथ-साथ फिल्म फाइनेंस, सॉफ्टवेयर और शिक्षा क्षेत्र से भी मजबूत रुचि देखने को मिली है। यह राजस्थान की निवेश क्षमता को साबित करता है। नितेश राठी, कोर टीम सदस्य ने कहा कि
इन्वेस्टमेंट समिट 2025 केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ विचार वास्तविक सौदों में बदलेंगे। हमें विश्वास है कि चुने गए प्रस्ताव राजस्थान की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन में अहम योगदान देंगे। अनिल सोनी, मीडिया आयोजक ने कहा कि समिट को कुछ अत्यंत अनूठे और महत्वाकांक्षी प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें गोल्ड माइनिंग और यूनिवर्सिटी स्थापना भी शामिल हैं। यह दर्शाता है कि निवेशक राजस्थान को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं। हम सभी प्रस्तावों का पारदर्शी मूल्यांकन और सौदों का सहज निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। प्रस्ताव जमा प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। आगामी चरणों में चुने गए प्रस्ताव राजस्थान के विकास में नई ऊर्जा और गति प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!