October 12, 2025 12:00 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » भाजपा नेता सुखवाल 121 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार

भाजपा नेता सुखवाल 121 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार

अबतक इंडिया न्यूज 16 जुलाई । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डफिया क्षेत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक सुखवाल को 121 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब एनसीबी की इंदौर इकाई अशोक की पहले से दर्ज 4 किलो अफीम तस्करी के मामले में तलाश कर रही थी.

सांवरियाजी के पास से गिरफ्तारी

सूत्रों के मुताबिक, लोकेशन ट्रेस होते ही एनसीबी की टीम ने अशोक सुखवाल को प्रसिद्ध सांवलियाजी मंदिर के पास रोका और कार की तलाशी ली. कार से भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिलने के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

राजनीतिक दबाव भी हुआ फेल

गिरफ्तारी के बाद कई स्थानीय नेताओं ने अशोक को छुड़वाने की कोशिशें कीं. बताया जा रहा है कि अशोक क्षेत्रीय सांसद का करीबी है और कई प्रभावशाली चेहरे रात भर थाने में डटे रहे, लेकिन एनसीबी अपनी कार्रवाई से पीछे नहीं हटी. मंडफिया थाने में ही सीजर कार्रवाई पूरी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.

पहले भी दर्ज हैं संगीन आरोप

अशोक सुखवाल चित्तौड़गढ़ की लेसवा ग्राम पंचायत के पारलिया गांव का निवासी है और पहले भी 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अफीम तस्करी में आरोपी रह चुका है. इस पुराने केस में ही एनसीबी उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी, जिसके दौरान ये ताजा मामला सामने आया. एनसीबी अब अशोक से पूछताछ कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क में और भी राजनीतिक व प्रशासनिक चेहरों की संलिप्तता सामने आ सकती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!