October 12, 2025 12:00 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » राज्यपाल बागड़े ने की इंदिरा गांधी पर टिप्पणी

राज्यपाल बागड़े ने की इंदिरा गांधी पर टिप्पणी

अबतक इंडिया न्यूज 27 जुलाई । झुंझुनूं के एक सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इंदिरा गांधी को ‘बड़े घर’ की सदस्य बताते हुए कहा कि कई बार बड़े घर के लड़कों की मानसिकता होती है कि हम जो कहेंगे. वो होना चाहिए. यही मानसिकता इंदिरा गांधी की थी. उन्होंने ना तो कभी अपने पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू की मानी और ना ही अपने पति फिरोज खान की मानी. ऐसी महिला संविधान को कहां मानने वाली थी.

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी 11 साल तक लगातार देश की प्रधानमंत्री रही. करीब 4000 दिनों में हर 70 दिन में इंदिरा गांधी ने एक सरकार को बर्खास्त किया. 11 साल के कार्यकाल में उन्होंने 51 बार अलग-अलग प्रदेशों में सरकारों को बर्खास्त किया. जिसकी कहीं जरूरत नहीं थी. यह शुरूआत सबसे पहले 1959 में केरल से की गई. केरल में उस समय देश की एकमात्र गैर कांग्रेस सरकार थी.

”आपातकाल भी देश पर सिर्फ इंदिरा ने खुद के लिए थोपा”

उन्होंने कहा कि इंदिरा जब कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं. तो उन्होंने अपने पिता प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से बिना कोई कारण के केरल की सरकार को बर्खास्त करवा दिया. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि आपातकाल भी देश पर सिर्फ इंदिरा गांधी ने खुद के लिए थोपा. इसकी जानकारी मंत्रीमंडल तक को नहीं दी गई.

इंदिरा गांधी पर लिखी किताब का किया ज़िक्र 

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि एक रिटायर्ड आईएएस माधव गोडबोले ने भी अपनी किताब में लिखा है कि इंदिरा गांधी के मंत्रीमंडल में सिर्फ एक ही पुरूष था. वो इंदिरा गांधी ही थी. राज्यपाल ने इंदिरा गांधी के निजी जीवन पर भी हमला करते हुए कहा कि फिरोज खान से शादी को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मान्यता नहीं थी. लेकिन फिर भी उन्होंने शादी की और शादी के पांच-छह साल बाद ही फिरोज खान का घर छोड़कर दो बेटों के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू के घर आकर रहने लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!