October 12, 2025 3:18 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » जम्मूतवी-भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा अब नये नम्बर व समय सारणी से संचालित होगी

जम्मूतवी-भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा अब नये नम्बर व समय सारणी से संचालित होगी

अबतक इंडिया न्यूज जोधपुर 25 जून । रेलवे द्वारा जम्मूतवी-भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा अब नये नम्बर से संचालित की जा रही है। साथ ही जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा व 7 अन्य रेलसेवाओं के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर समय सारणी में भी परिवर्तन किया जा रहा है।

निम्न रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है:-

1. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 26.08.25 से नये गाडी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी जम्मूतवी से निर्धारित समय 21.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 08.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.30 बजे के स्थान पर 09.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

नोटः- (1) गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी दिनांक 25.08.25 से नये नम्बर 14803, भगत की कोठी-जम्मूतवी के रूप में संचालित होगी। व इस रेलसेवा का मार्ग में संचालन समय व ठहराव यथावत् रहेगे।

नोटः-(2) नये नम्बरों से संचालित गाडी संख्या 14803/14804, भगत की कोठी-जम्मूतवी- भगत की कोठी रेलसेवा एलएचबी रैक से संचालित होगी व इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 07 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 19 डिब्बे होगे।


2. गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.08.25 से अबोहर से प्रस्थान करेगी उस रेलवे के मार्ग के बीकानेर, देशनोक, नोखा, नागौर व मारवाड मूंडवा स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 22463, दिल्ली सराय-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.08.25 से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के नोखा व देशनोक स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

4. गाडी संख्या 22463, दिल्ली सराय-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 29.08.25 से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के नोखा व देशनोक स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

5. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 24.08.25 से डिबुगढ से प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के सूरतगढ, महाजन, लूनकरनसर व लालगढ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

6. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 24.08.25 से डिबुगढ से प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के सूरतगढ, महाजन, लूनकरनसर व लालगढ स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

7. गाडी संख्या 22997, झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 27.08.25 से झालावाड सिटी से प्रस्थान करेगी उस रेलसेवा के मार्ग के बीकानेर, लालगढ, लूनकरनसर व महाजन स्टेशनों पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

8. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 26.08.25 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह बठिण्डा स्टेशन पर 23.10 बजे आगमन व 23.35 बजे प्रस्थान के स्थान पर 23.20 बजे आगमन व 23.45 बजे प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!