अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 6 अक्टूबर । श्री जैन जवाहर मंडल देशनोक में आचार्य भगवन 1008 श्री राम लाल जी म.सा., बहुश्रुत उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि जी म.सा. के सानिध्य में सोमवार को मुमुक्षु सुश्री वंदना भूरा पुत्री महेंद्र मधु भूरा, जांगलू / नोखा / देशनोक की जैन भागवती दीक्षा आचार्य भगवान के मुखारबिंद से संपन्न हुई।अब से मुमुक्षु बहन वंदना नवदीक्षिता साध्वी श्री रामविभा श्री जी म. सा. के नाम से रामेश शासन की भव्य प्रभावना करेंगे । साथ ही पूर्व मे हुई 29 सितंबर को चार आत्माओ की दीक्षाएं क्रमश: नवदीक्षित संत श्री रामसेतु मुनि जी म. सा., श्री रामविज्ञ मुनि जी म. सा., नवदीक्षिता साध्वी श्री राममणि श्री जी म. सा. व साध्वी श्री रामप्रभा श्री जी म. सा. को आज आचार्य भगवन व उपाध्याय भगवन ने बड़ी दीक्षा के प्रत्याख्यान करवा कर महाव्रतों से उनके जीवन को सजाया ।
साथ ही उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म. सा. ने महती कृपा करके आगे आने वाले 1-2-3 नवंबर को संयम पथ के पथिक बनने वाली आत्माओ के अनुमोदना हेतु श्रावकों के लिए ‘विराट संयम शतम म्होत्सव’ मनाने की घोषणा करते हुए फरमाया की उन तीन दिनों में श्रावक श्राविका पूर्ण त्याग तप के साथ संयमी रूप से जीवन जीने का लक्ष्य रखें । इसी क्रम में 1 नवंबर को सामूहिक 1008 एकासन व 5-5 समायिक दिवस,
दिनांक 2 नवंबर को 1008 दया भाव दिवस, व दिनांक 3 नवंबर 2025 को 1008 उपवास दिवस के रूप में मनाने की प्रेरणा दी ।
सभा का संचालन युवा संघ के मंत्री हितेश कातेला व महेश नाहटा ने किया ।