अबतक इंडिया न्यूज 8 सितंबर । देशनोक के वार्ड नंबर 21 सत्यनारायण मंदिर के पास मोहल्ले वासियों ने धूमधाम से गणपति उत्सव मनाया।शनिवार अनंतचतुर्थदशी को विघ्न विनाशक गणेश जी का विधिपूर्वक पूजन कर गणपति उत्सव के अंतिम दिन विसर्जन किया । मुरलीधर उपाध्याय ने बताया कि दस दिन तक चले गणपति उत्सव में प्रातः व संध्या आरती के साथ महिलाओं ने गणपति के भजन व गीतों से आराधना की । गणपति उत्सव आयोजन में मोहल्लेवासियों का सराहनीय योगदान रहा।इस उत्सव में
जमना देवी, कृष्णा देवी ,शिल्पा शर्मा, शीतल देवी , अनीता जैन, ज्योति , डिंपल, ज्योति शर्मा, ललिता , भावना, जुगल किशोर, प्रकाश सुराणा, भवानी शंकर, प्रमोद शर्मा, निर्मल नाई, पवन राव, हितेश शर्मा, मुरली उपाध्याय, केशव शर्मा, अर्जुन कुमार, तुलसी व प्रिंस की विशेष भूमिका रही।