October 12, 2025 9:59 am

Latest News
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार?

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » बीकानेर में हुआ सीपीआईएम का जिला स्तरीय कन्वेंशन

बीकानेर में हुआ सीपीआईएम का जिला स्तरीय कन्वेंशन

अबतक इंडिया न्यूज 16 अगस्त बीकानेर। स्थानीय आनंद निकेतन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी  का  जिला स्तरीय कन्वेंशन आयोजित हुआ।इस मौके पर राज्य सचिव किशन पारीक ने पार्टी निर्माण के तहत नई कैडर की भर्ती के साथ-साथ जनता के मुद्दों पर जन आंदोलन को मजबूत करने की कार्य योजना बनाते हुए कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को लूटने के लिए तत्पर है ऐसे में मजदूर किसान की पार्टी होने के नाते हमारी जिम्मेदारी मेहनतकश जनता के लिए ज्यादा बढ़ जाती है। बिजली के बढ़ते निजीकरण से जनता को बिजली के मूलभूत अधिकार से वंचित करने की साजिश है।जिला स्तरीय कन्वेंशन की अध्यक्षता श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया ने की। कन्वेंशन में श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, खाजूवाला, पूगल, कोलायत, बज्जू और बीकानेर सदर से पार्टी के प्रतिनिधि शामिल हुए। कन्वेंशन में पार्टी के ऑल इंडिया सम्मेलन की रिपोर्टिंग करते हुए पार्टी की नई गाइडलाइन से सभी प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया।कन्वेंशन में राज्य पर्यवेक्षक रामरतन बगड़िया भी उपस्थित रहे। नव निर्वाचित पार्टी सचिव किशन पारीक के पहली बार बीकानेर आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेरुणा तेजा गार्डन में स्वागत-सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया तथा कन्वेंशन में भी जिला पार्टी ने स्वागत एवं सम्मान करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीकानेर जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए तन मन धन से काम करेंगे। आभार जिला सचिव सुन्दरलाल बेनीवाल ने जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!