Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » भाटी बने कोलायत विधानसभा भाजपा सोशल मीडिया संयोजक व चारण बने सह -संयोजक, विधायक अंशुमान सिंह का जताया आभार

भाटी बने कोलायत विधानसभा भाजपा सोशल मीडिया संयोजक व चारण बने सह -संयोजक, विधायक अंशुमान सिंह का जताया आभार

अबतक इंडिया न्यूज कोलायत 8 दिसंबर । भाजपा  बीकानेर जिला देहात ने सोमवार को सोशल मीडिया विभाग के लिए  जिला व विधानसभाओं के लिए संयोजक व सह-संयोजकों की नियुक्ति की है। पवन स्वामी को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।इसी कड़ी में कोलायत विधानसभा के लिए समुन्द्र सिंह भाटी को संयोजक व देवेंद्र सिंह चारण को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।भाटी व चारण ने कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी का आभार जताया है।सियासी तौर पर दोनों ही विधायक भाटी के विश्वस्त सिपहसालार के रूप में जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *