October 12, 2025 12:05 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » पीएम मोदी व वसुंधरा की लंबी मुलाकात, जयपुर से दिल्ली तक सियासी अटकले हुई तेज

पीएम मोदी व वसुंधरा की लंबी मुलाकात, जयपुर से दिल्ली तक सियासी अटकले हुई तेज 

अबतक इंडिया न्यूज 28 जुलाई । पीएम मोदी व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच बीस मिनिट की वार्तालाप  सियासी गलियारों में बेहद चर्चा का विषय बनी हुई. राजनीतिक विश्लेषकों का  मानना हैं की मुलाकात व लंबी वार्ता बेहद अहम हैं. उप राष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद लोकसभा में चल रहे गतिरोध के बीच मोदी -राजे की मुलाकात बड़े राजनीतिक घटनाक्रम का संकेत हो सकता हैं. क्यूंकि भाजपा के सामने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की बड़ी चुनौती हैं.ऐसे राजनीतिक हालात में अचानक राजे -मोदी की मुलाकात आने वाले राजनीतिक गतिविधियों में कुछ बड़ा होने के संकेत हैं.
       बीस मिनिट की वार्ता के बाद जिस अंदाज व आत्मविश्वास के साथ राजे पीएम मोदी के चेम्बर से निकली उसके  भी सियासी गलियारों में कई सियासी कयास लगाए जा रहे हैं.अचानक हुए इस राजनीतिक मुलाकात के बाद राजे समर्थकों में खासा उत्साह हैं. आने वाले निकट समय में राजे को कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती हैं. वो जिम्मेदारी किस रूप में होगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.लेकिन इतना तो तय है कि राजे को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व  ‘एडजस्ट ‘ करने की तैयारी में हैं.जल्द ही अमित शाह से राजे की मुलाकात की बात सूत्र बता रहे हैं.

पीएम मोदी ने बुलाया दिल्ली

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने ही वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाया था. जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व सीएम राजे ने अपनी तरफ से शायद ही कोई बात रखी होगी. बड़ी बात है कि वसुंधरा राजे की मुलाकात पीएम मोदी से ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले वह विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ के दौरे पर थीं.

सिस्टम पर वसुंधरा ने उठाया सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री राजे झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंची थी. पिपलोदी गांव में स्कूल बिल्डिंग गिरने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने दुख और चिंता प्रकट की. साथ ही सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इन भवनों का सर्वे हो जाता तो ये हादसा टल सकता था.

सीएम भजनलाल का भी दिल्ली दौरा

बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे दिल्ली में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलीं हैं. वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे ने इसलिए सियासी हलचल तेज की है, क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली में ही हैं. उनकी भी मुलाकात शीर्ष नेतृत्व से संभावित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!