October 15, 2025 4:28 pm

Latest News
धनतेरस कब है, 18 या 19 अक्टूबर? जान लें सही तारीख, मुहूर्त, लक्ष्मी-कुबेर पूजा समय, 4 महत्व इन 5 राशिवालों पर प्रसन्न रहेंगे गणपति, बहुत शानदार होगा दिन, लेकिन वृश्चिक होंगे परेशान, पढ़ें आज का राशिफल जैसलमेर में बड़ा हादसा: 57 यात्रियों से भरी बस जलकर राख, कई यात्री झुलसे; रेस्क्यू में जुटे सेना के जवान,विशेष विमान से रवाना हुए सीएम भजनलाल बुधवार को बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति रहेगी बाधित दीपावली के उपलक्ष्य में सभी राजकीय मंदिरों में विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन संभागीय आयुक्त मीणा ने दीपावली से पूर्व ली अधिकारियों की मैराथन बैठक ,नो एंट्री में घुसे भारी वाहनों के खिलाफ होगी कार्यवाही

Home » धर्म » धनतेरस कब है, 18 या 19 अक्टूबर? जान लें सही तारीख, मुहूर्त, लक्ष्मी-कुबेर पूजा समय, 4 महत्व

धनतेरस कब है, 18 या 19 अक्टूबर? जान लें सही तारीख, मुहूर्त, लक्ष्मी-कुबेर पूजा समय, 4 महत्व

अबतक इंडिया न्यूज 15 अक्टूबर ।  धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदयशी तिथि को मनाते हैं. धनतेरस को प्रदोष काल में माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. इस बार धनतेरस की त्रयोदशी ति​थि 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर दो दिन है. ऐसे में धनतेरस कब मनाया जाए? इस पर कन्फ्यूजन है. आइए जानते हैं कि धनतेरस कब मनाना सही है, 18 या 19 अक्टूबर? धनतेरस मुहूर्त और लक्ष्मी-कुबेर पूजा का समय क्या है?

 धनतेरस की सही तारीख

पंचांग के अनुसार देखा जाए तो इस बार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 अक्टूबर शनिवार को दोपहर में 12:18 बजे से प्रारंभ हो जा रही है और यह तिथि 19 अक्टूबर रविवार को दोपहर 01:51 बजे तक रहेगी.

उदयातिथि के हिसाब से देखा जाए तो त्रयोदशी तिथि 19 अक्टूबर रविवार को है, लेकिन इस तिथि में समस्या यह है कि इस का प्रदोष काल प्राप्त नहीं हो रहा है. इस दिन त्रयोदशी तिथि दोपहर 01:51 बजे ही खत्म हो जा रही है. प्रदोष काल का समय सूर्यास्त के बाद से शुरू होता है.
ऐसे में 18 अक्टूबर को प्रदोष काल सूर्यास्त के बाद है और उस समय से पूरा प्रदोष का मिल रहा है. धनतेरस की पूजा प्रदोष काल में ही होती है, इसमें उदयातिथि की मान्यता नहीं है.
इस आधार पर धनतेरस 18 अक्टूबर को मनाना सही है. 18 अक्टूबर को धनतेरस का सूर्यास्त 05:48 पी एम पर होगा. उसके बाद से प्रदोष काल प्रारंभ होगा. ऐसे में 18 अक्टूबर को धनतेरस है.

धनतेरस का प्रदोष काल

इस साल धनतेरस का प्रदोष काल का समय शाम को 05:48 बजे से लेकर रात 08:20 बजे तक है.

धनतेरस लक्ष्मी-कुबेर पूजा मुहूर्त

धनतेरस की शाम माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा करने के लिए आपको 1 घंटा 4 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा. धनतेरस पूजा का मुहूर्त शाम 07:16 बजे से प्रारंभ है, जो रात 08:20 बजे तक है. इस समय में आप धनतेरस की शॉपिंग भी कर सकते हैं.

धनतेरस का शुभ समय

धनतेरस के दिन का शुभ समय या​नि अभिजीत मुहूर्त 11:43 ए एम से लेकर दोपहर 12:29 पी एम तक है. उस दिन का ब्रह्म मुहूर्त 04:43 ए एम से 05:33 ए एम तक है. धनतेरस पर राहुकाल सुबह 09:15 ए एम से सुबह 10:40 ए एम तक है. राहुकाल में धनतेरस का कोई शुभ कार्य न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!