August 27, 2025 8:30 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, कई वाहन फुंके … तीन बुरी तरह घायल

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, कई वाहन फुंके … तीन बुरी तरह घायल

अबतक इंडिया न्यूज 12 अगस्त । राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर इलाके में हिंसक झड़प की खबर सामने आई है. यह हिंसक झड़प दो समुदायों के बीच हुई है, जिसके बाद तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के नूंह जिले के गांव मुंडाका और राजस्थान के हाजीपुर गांव के बीच मंगलवार को गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. देखते ही देखते पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.

बता दें, हाल ही में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या भी पार्किंग को लेकर होने की बात सामने आई थी. दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन इलाके में इस तरह की घटना घटी थी. अब राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर इस तरह की घटना सामने आई है.

धू-धू कर जले वाहन

घटना के दौरान कई वाहनों को आग के हवाले किया गया. वहीं घटना के दौरान सड़क पर अफरातफरी मची हुई है. यहां दर्जनों युवक शोर-गुल करते नजर आए और आग की लपटों में घिरे वाहन धू-धूकर जलते रहे. चारों तरफ हड़कंप का माहौल था और लोग इधर-उधर भागते नजर आए. सूचना मिलते ही हरियाणा और राजस्थान दोनों राज्यों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को काबू करने का प्रयास किया. झड़प के बाद सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई थी, जिसे पुलिस ने हटवाया.

अभी सिर्फ एक तरफ से इस विवाद में हरियाणा के रहने वाले चुन्नी लाल, गोपाल, बबली लेखराम, नेमचंद , बच्चू , बीरसिंह आदि के घायल होने की खबर है. दूसरे पक्ष कितने घायल हुए हैं अभी जानकारी नहीं है.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, “मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है. दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. घटना के बाद से बॉर्डर क्षेत्र में तनाव का माहौल है और आसपास के गांवों में भी चहल-पहल बढ़ गई है.

पुलिस ने पहुंचकर हालात को कंट्रोल कर लिया है स्थिति कंट्रोल में है, जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर अपना मेडिकल कराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!