August 28, 2025 1:27 am

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » उरमूल डेयरी द्वारा “दूध का दूध पानी का पानी”अभियान पिछले-22 दिन से सतत जारी-बाबूलाल बिश्नोई

उरमूल डेयरी द्वारा “दूध का दूध पानी का पानी”अभियान पिछले-22 दिन से सतत जारी-बाबूलाल बिश्नोई

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 21 अगस्त ।  उरमूल डेयरी बीकानेर द्वारा आरसीडीएफ की प्रबन्ध निदेशक श्रुति भारद्वाज के निर्देशानुसार पिछले 22 दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में “दूध का दूध-पानी का पानी” अभियान के तहत आम नागरिकों के घरों में सप्लाई होने वाले खुले दूध की जांच की जा रही है।

इसी क्रम में गुरुवार को रामपुरा मोहल्ला की गली नम्बर 11 में उरमूल डेयरी द्वारा अधिकृत शॉप एजेंसी संख्या 849 पर जांच शिविर लगाया गया, जहाँ कुल 09 सैम्पल की जांच की गई।कुल जांच किए गए सैम्पल में से तीन पास तथा 06 फैल हुए।

उरमूल डेयरी के प्रबन्ध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि हम यह अभियान लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से समय समय पर चलाते हैं।क्योंकि बाजार में मिलावटी व नकली दूध अत्यधिक मात्रा में सप्लाई हो रहा है।उन्होंने बताया कि जांच शिविर में मार्केटिंग इंचार्ज हरीश शर्मा, लैब टेस्टिंग विकास कुमार, मोहन सिंह भाटी, सुपरवाइजर शान्तनु दाधीच, रूट इंचार्ज मनीष रँगा इत्यादि की टीम इस दूध जांच अभियान में कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!