अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 28 जुलाई । एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, बीकानेर के साथ “हरियालो राजस्थान” (2025) मिशन के तहत वृक्षारोपण महा अभियान के लिए टाउनशिप में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार मीणा एवं अन्यअधिकारियों के साथ एनएलसी इंडिया लिमिटेड के परियोजना कार्यकारी, एनएलसी एसजेपीएस स्कूल की प्रधानाचार्या, शिक्षक और बच्चों द्वारा आज (28-07-2025) लिग्नाइट शक्ति नगर (एनएलसी इंडिया लिमिटेड) टाउनशिप में नर्सरी के पास 100 पौधे लगाए गए ।
उल्लेखनीय है कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025 -26 में मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत 10000 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है इसी कड़ी में आज का वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
