August 28, 2025 1:27 am

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » देशनोक खादी व उन कताई बुनाई सहकारी समिति का भवन जमीदोंज, सर्वहारा वर्ग की महिलाओं के रोजगार पर गहराया संकट

देशनोक खादी व उन कताई बुनाई सहकारी समिति का भवन जमीदोंज, सर्वहारा वर्ग की महिलाओं के रोजगार पर गहराया संकट

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 13 जुलाई । बारिश के जलभराव के दुष्परिणाम देशनोक में सामने आने लगे है। प्रमुख रास्तो पर स्थानीय निकाय द्वारा निर्मित नालों से जल निकासी नही हो रही है जिसके कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई हैं।अब जलभराव के दुष्परिणाम आमजन को भुगतने पड़ रहे है।सर्वहारा वर्ग की महिलाओं के रोजगार का एकमात्र केंद्र देशनोक खादी व ऊन कताई बुनाई सहकारी समिति के भवन परिसर में जलभराव के कारण भवन गिरकर जमीदोंज हो गया है।इस समिति भवन के गिरने से भवन में रखा खादी का माल,कपड़ा,फर्नीचर ,रिकॉर्ड आदि सभी नष्ट हो गए।यह नुकसान लाखो रुपए का बताया जा रहा है।

सर्वहारा वर्ग की महिलाओं व दलित गरीबो के समक्ष के रोजगार का गहरा संकट खड़ा हो गया है। यह कोलायत विधानसभा की केवल मात्र संस्था है जो सर्वहारा वर्ग की महिलाओं व दलित गरीबों के रोजगार का एकमात्र जरिया था।देशनोक ही नही आसपास के कई गॉंवों की सर्वहारा वर्ग की महिलाएं बेरोजगारी के कगार पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!