October 12, 2025 7:02 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » यात्री सुविधाओं के लिए इन 15 जोड़ी ट्रेनों में 35 अतिरिक्त कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी

यात्री सुविधाओं के लिए इन 15 जोड़ी ट्रेनों में 35 अतिरिक्त कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी

अबतक इंडिया न्यूज 29 अगस्त जोधपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जा रहे हैं जिससे उन्हें आवागमन में सुविधा होगी।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुगम यात्रा के मद्देनजर जोधपुर मंडल की विभिन्न 15 जोड़ी ट्रेनों में कुल 35 अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है।

-ट्रेन नंबर 14707/14708, हनुमानगढ़ -दादर-हनुमानगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस में बीकानेर से 1 से 30 सितंबर तक एवं दादर से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट में 1 से 30 सितंबर तक 01 फर्स्ट मय सेकंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 30 सितंबर तक एवं इंदौर से 4 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 2 द्वितीय शयनयान व 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 12465/12466, इंदौर-भगत की कोठी-इंदौर रणथंबोर सुपरफास्ट में इंदौर से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक एवं भगत की कोठी से 3 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 2 द्वितीय शयनयान व 3 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 30 सितंबर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से दिनांक 1 से 30 सितंबर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 30 सितंबर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 14807/14808, जोधपुर-दादर- जोधपुर एक्सप्रेस में जोधपुर से 1 से 30 सितंबर तक एवं दादर से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट में भगत की कोठी से 1 से 29 सितंबर तक एवं दादर से 2 से सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट में जोधपुर से 1 से 30 सितंबर तक एवं साबरमती से 3 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट में साबरमती से 1 30 सितंबर तक एवं जैसलमेर से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 20475/20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर सुपरफास्ट में बीकानेर से 1 से 29 सितंबर तक एवं मिरज से 2 से 30 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 04711/04712, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस -बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल में बीकानेर से 3 से 24 सितंबर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 4 से 25 सितंबर तक 1 थर्ड एसी व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस हमसफ़र सुपरफास्ट में श्रीगंगानगर से 1 से 29 सितंबर तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 5 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-ट्रेन नंबर 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी सुपरफास्ट में भगत की कोठी से 3 से 24 सितंबर तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 6 से 27 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!