अबतक इंडिया न्यूज 21 जुलाई देशनोक । वृंदावन मैरिज गार्डन में देशनोक विप्र फाउंडेशन इकाई द्वारा ‘गर्व से कहो मैं विप्र हुं’ ब्रोशर का विमोचन किया गया । विमोचन कार्यक्रम में सीओ नोखा हिमांशु शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह,विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष सीमा मिश्रा व देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने शिरकत की । इस अवसर देशनोक विप्र फाउंडेशन इकाई के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे ।
