अबतक इंडिया न्यूज 5 अक्टूबर देशनोक । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को देशनोक के प्रताप बस्ती में पथ संचलन निकाला गया। देशनोक के नगर कार्यवाह कानदान चारण ने बताया की देशनोक की चार बस्तियों में से एक प्रताप बस्ती के स्वयंसेवकों ने घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर संचलन में भाग लिया। घोष की नाद के साथ संघ के अनुशासित स्वयंसेवकों की ओर से निकाला गया पथ संचलन शिशु वाटिका से प्रारंभ होते हुए अगुणा पट्टा, चौपानिया मोहल्ला, सियावतों के मोहल्ले,सदर बाजार, डेरेजी होते हुए शिशु वाटिका में संपन्न हुआ। संचलन के प्रारंभ में सवाई सिंह चारण ने स्वयंसेवकों से आव्हान किया।नगर वासियों द्वारा संचलन पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर एवं रंगोली बनाकर स्वागत किया गया। संचलन समापन के पश्चात शिशु वाटिका परिसर में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शिवदयाल उपाध्याय,मुख्य वक्ता सुरेंद्र सिंह यादव जिला संघचालक एवं संत सानिध्य के रूप में तेरापंथ जैन मुनि उपक्श्यम जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जैन मुनि ने सर्व समाज को व्यसन मुक्त रहने का संदेश दिया एवं मुख्य वक्ता सुरेंद्र सिंह यादव ने शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ के पांच परिवर्तनों को समाज में उद्धृत करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में सुमेर सिंह,जयपाल मारू, नारायण दान,योगेश मारू,खेमाराम,शैतान सिंहआदि ने व्यव्स्था में सहयोग किया।
