अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 25 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीकानेर को अनेक सौगातें दी। इनमें बीकानेर दिल्ली केंट वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे खास रही। प्रधानमंत्री ने जैसे ही वर्चुअल मोड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, बीकानेर के रेलवे स्टेशन पर मौजूद केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खड़े होकर इस क्षण के साक्षी बने। अब यह ट्रेन 28 सितम्बर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगी।
प्रधानमंत्री ने बीकानेर को दी कई सौगातें
प्रधानमंत्री ने बांसवाड़ा से वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा बीकानेर को कई सौगातें दी। जिनमें बीकानेर जिले में 8 हजार 500 सौ करोड़ रुपए की 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास, बीकानेर सहित विभिन्न जिलों में 15.5 गीगावाट क्षमता की विद्युत प्रसारण लाइनों के 13 हजार 183 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास तथा बीकानेर और जैसलमेर जिलों में 220 केवी के तीन जीएसएस और संबंधित लाइनों के 384 करोड़ रुपए के शिलान्यास के कार्य प्रमुख थे। वहीं प्रधानमंत्री ने बीकानेर के 567 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।
मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने कहा कि भारतीय रेलवे ने नवीनतम तकनीक का उपयोग कर इस ट्रेन का निर्माण किया है। इसकी एयरो डायनेमिक डिजाइन, आंतरिक साज सज्जा, सुदृढ़ संरक्षा के लिए टक्कर रोधी कवच प्रणाली, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा, सुरक्षा प्रबन्धन और संरक्षित सफर के मापदंडों की पालना सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि इस वन्दे भारत एक्सप्रेस में 1 वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव तथा 7 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे होंगे। यह ट्रेन सुबह 5.40 बजे बीकानेर से प्रस्थान करेगी और प्रातः 11.55 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। दिल्ली कैंट से सायं 4.45 बजे प्रस्थान कर रात 11.05 बजे बीकानेर पहुंच जाएगी।
ट्रेन के साथ सेल्फी की दिखी होड़, पहली बार की ऐतिहासिक यात्रा के बने गवाह
रवानगी से पूर्व स्टेशन पर खड़ी सजी-धजी ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वालों को होड़ देखने को मिली। हर कोई इस ऐतिहासिक क्षण को अपने कैमरे में कैद करना चाहता था। सजी धजी ट्रेन सामने थी तो लोगों में उत्साह का माहौल था। बीकानेर से विधिवत तरीके से पहली बार रवाना हुई ट्रेन के साथ सफर करने का गवाह बनने को लेकर भी आमजन में उत्साह था। श्रीमती सुमन छाजेड़ ट्रेन के साथ रवाना हुई। वहीं कई जनप्रतिनिधि और अन्य लोग भी ट्रेन के पहले सफर के गवाह बने।