पीएम मोदी ने बुलाया दिल्ली
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने ही वसुंधरा राजे को दिल्ली बुलाया था. जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व सीएम राजे ने अपनी तरफ से शायद ही कोई बात रखी होगी. बड़ी बात है कि वसुंधरा राजे की मुलाकात पीएम मोदी से ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले वह विधानसभा क्षेत्र झालावाड़ के दौरे पर थीं.
सिस्टम पर वसुंधरा ने उठाया सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री राजे झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंची थी. पिपलोदी गांव में स्कूल बिल्डिंग गिरने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने दुख और चिंता प्रकट की. साथ ही सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि अगर इन भवनों का सर्वे हो जाता तो ये हादसा टल सकता था.
सीएम भजनलाल का भी दिल्ली दौरा
बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे दिल्ली में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलीं हैं. वसुंधरा राजे के दिल्ली दौरे ने इसलिए सियासी हलचल तेज की है, क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी दिल्ली में ही हैं. उनकी भी मुलाकात शीर्ष नेतृत्व से संभावित है.