अबतक इंडिया न्यूज 5 अक्टूबर बीकानेर । श्रीरामसर रोड स्थित महानंद मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर चौबीस घंटे हनुमान चालीसा के अखंड पाठ का अनुष्ठान रविवार सायं प्रारंभ हुआ। श्री रामेश्वर नाथ भक्त मंडल के राजेंद्र व्यास ने बताया कि पहले बीस-पच्चीस व्यक्तियों ने हनुमान चालीस के पाठ किया। यह क्रम सोमवार सायं तक चलेगा। इससे पहले बजरंग बली का पंचामृत और इत्र से रुद्राभिषेक किया गया। इसकी शुरुआत गणेश पूजन के साथ हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार को हनुमान चालीसा के समापन के पश्चात सुंदरकांड के पाठ होंगे और महाआरती की जाएगी। आयोजन से जुड़े रोहित आचार्य ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले छह वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। इस बार भारत की सामरिक शक्ति में और अधिक वृद्धि की कामना के साथ यह पाठ किए जा रहे हैं। पहले दिन दीनदयाल आचार्य, श्याम आचार्य, मुरली शर्मा, भुवनेश व्यास, आनंद आचार्य, कैलाश आचार्य, शिव कुमार आचार्य, झवरलाल आचार्य, श्रीकिशन आचार्य सहित अन्य भक्तों ने हनुमान चालीसा पाठ में भागीदारी निभाई।
