October 12, 2025 4:16 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » अंबेडकर के वैश्विक दृष्टिकोण पर होगी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, एमजीएसयू की डॉ. मेघना शर्मा राष्ट्रीय सलाहकार मंडल में शामिल

अंबेडकर के वैश्विक दृष्टिकोण पर होगी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, एमजीएसयू की डॉ. मेघना शर्मा राष्ट्रीय सलाहकार मंडल में शामिल

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 30 । हल्द्वानी उत्तराखंड की आम्रपाली यूनिवर्सिटी व अक्षरा अंतर्राष्ट्रीय शोध जर्नल के संयुक्त तत्वाधान में दो व 3 अगस्त को सामाजिक न्याय के प्रति अंबेडकर के वैश्विक दृष्टिकोण पर ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी जिसमें महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मेघना शर्मा को राष्ट्रीय सलाहकार मंडल में राजस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल किया गया है ।
संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ. एम.सी.आर्य ने बताया कि संगोष्ठी में कनाडा, सऊदी अरब, श्रीलंका, पोलैंड, थाईलैंड, इंडोनेशिया आदि देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।मीडिया से बात करते हुए डॉ. मेघना ने बताया कि आधुनिक भारतीय परिदृश्य के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त करने व उन्हें विधिक अधिकार दिलाकर प्रगतिवादी सोच को आगे बढ़ाने में अंबेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। संगोष्ठी उनके जीवन के अनेक पहलुओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विचार मंथन हेतु रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!