अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 2 अगस्त । पवित्र सावन माह में जहां एक और लोग भगवान भोलेनाथ की आराधना व भक्ति में लीन है वहीं देशनोक में शिव मंदिर के आगे बिल्व वृक्ष की बेकद्री हो रही हैं।आसपास के होटल वाले झूठन व गंदा पानी बिल्व वृक्ष में डाल रहे हैं। उस बिल्व वृक्ष की यह बेकद्री हो रही जो केवल पवित्र ही नहीं भगवान शिव को अति प्रिय हैं।शिव मंदिर के आगे स्थित पवित्र बिल्व वृक्ष की बेकद्री पर लोगो का ध्यान क्यो नही जा रहा है…यह अपने आप मे बड़ा सवाल हैं।इस पवित्र वृक्ष के चारों और सुरक्षा चौकी (गट्टा) बनवाकर इसकी पवित्रता की रक्षा की जा सकती है।देशनोक में कई सामाजिक व धार्मिक संगठन है,इसके बावजूद पवित्र वृक्ष का यह अपमान क्यो ?
