अबतक इंडिया न्यूज 8 जुलाई । बीकानेर के हिन्दूवादी नेता दुर्गा सिंह शेखावत के पिता करणी सिंह शेखावत का कल सोमवार को निधन हो गया । उनकी अंतिम संस्कार यात्रा (ग्राम कुमास झुंझुनूं) हाल ग्राम बिनादेसर बिदाबतान तहसील रतनगढ़ जिला चुरु ग्राम बिनादेसर गढ़ से दिनांक 08 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे होगी।
