अबतक इंडिया न्यूज 1 अक्टूबर देशनोक । नवनिर्वाचित गौशाला अध्यक्ष हनुमान दान ने बुधवार को नई कार्यकारिणी की घोषणा की।कार्यकारिणी में एक कार्यकारी अध्यक्ष,चार उपाध्यक्ष ,मंत्री,उपमंत्री कोषाध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गए है। साथ ही छह भामाशाह परिवारों के सदस्यों को संरक्षक बनाया गया है।
