अबतक इंडिया न्यूज 21 अगस्त । टोंक सआदत अस्पताल में हिजाब पर मचा विवाद काफी तूल पकड़ चुका है. आज (21 अगस्त) बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद समेत हिन्दू संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम टोंक एडीएम को ज्ञापन सौंपा. पदाधिकारियों ने संवेधानिक और सरकारी कार्यालयों में इस्लामिक गतिविधियों को रोकने की मांग की. साथ ही कहा कि इंटर्न द्वारा वीडियो वायरल करने के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए. डॉक्टर बिंदु गुप्ता के पति अंकित गुप्ता ने कहा है कि उन्हें किसी संदिग्ध ने अस्पताल में ही धमकी दी है. डॉ. अंकित गुप्ता के मुताबिक, “उन्हें धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि मैडम को संभालकर रखना.” करीब 5 दिन पहले इंटर्न लेबर रूम में ड्यूटी दे रही थी, तभी महिला डॉक्टर ने उसे हिजाब में ड्यूटी नहीं देने के लिए कहा. इस मामले में इंटर्न ने वीडियो बनाया और उसे शेयर कर दिया.
डॉक्टर दंपति ने मांगी 7 दिन की छुट्टी
इस मामले के बाद मुस्लिम संगठन और बीजेपी, दोनों की ओर से ज्ञापन सौंपे गए. इसके बाद माहौल गरमा गया है. वहीं, धमकी मिलने के बाद डॉक्टर दंपति ने गुरुवार को आधा दिन की छुट्टी ले ली और अब अगले 7 दिन के अवकाश की मांग की है. एडीएम टोंक ने कहा है कि शहर के अमन-चैन को नही बिगड़ने दिया जाएगा.