BDA के मास्टर प्लान 2043 में 188 गांवों की गोचर भूमि पर प्रस्तावित परियोजनाओं के खिलाफ गोचर संरक्षण समिति का हल्ला बोल , ग्रामीणों ने जताई कड़ी आपत्ति
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 25 सितंबर । बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान 2043 में 188 गाँवों की गोचर भूमि को गोचर प्रयोजन के अतिरिक्त अन्य योजनाओं हेतु प्रयोग करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस प्रस्ताव के विरोध में गोचर संरक्षण समिति एवं अनेक सामाजिक-धार्मिक संगठनों ने बड़ा जनजागरण अभियान चलाया।…