October 12, 2025 12:31 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » राज्य » बिहार » सोशल मीडिया का कमाल ,16 साल बाद जिंदा लौटा शख्स, श्राद्ध कर्म तक कर चुके थे घरवाले

सोशल मीडिया का कमाल ,16 साल बाद जिंदा लौटा शख्स, श्राद्ध कर्म तक कर चुके थे घरवाले

अबतक इंडिया न्यूज 16 सितंबर । जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय यह कहावत मोतिहारी जिले के सुगौली प्रखंड के मेहवा गांव में सच साबित हुई. यहां के रहने वाले नगीना सहनी साल 2009 में गंगासागर तीर्थ यात्रा पर गए थे. जहां से वे अचानक लापता हो गए और 16 साल तक उनका कोई अता-पता नहीं चला. लंबे समय तक कोई सुराग न मिलने के कारण परिवार ने मान लिया कि नगीना सहनी अब इस दुनिया में नहीं रहे. परिजनों ने उनका श्राद्ध और अंतिम संस्कार तक कर दिया था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

सोशल मीडिया का चमत्कार

सोशल मीडिया के चमत्कार ने इस कहानी को नया मोड़ दिया. दरअसल, नगीना सहनी के बेटे रुदल सहनी को हाल ही में किसी ने एक वीडियो भेजा. वीडियो गुजरात के एक वृद्ध आश्रम का था, जिसमें एक शख्स नजर आया. रुदल ने जैसे ही वीडियो देखा, उसकी आंखें नम हो गईं. वीडियो में दिखने वाला शख्स हूबहू उसके पिता जैसा था. जब उसने और जानकारी जुटाई तो पुष्टि हुई कि उसके पिता जिंदा हैं और गुजरात के वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं.
16 साल बाद मिले पिता
बेटे ने पिता को वापस लाने का फैसला किया. आर्थिक तंगी के बावजूद रुदल ने पैसे का इंतजाम किया और गुजरात पहुंच गया. वहां वृद्ध आश्रम में जाकर उसने जब अपने पिता को सामने देखा तो भावुक हो गया. बेटा फूट-फूटकर रो पड़ा और पिता ने भी उसे गले लगाकर आंसू बहाए. यह नजारा देखकर आश्रम में मौजूद लोग भी भावुक हो उठे. नगीना सहनी के वापस गांव लौटने की खबर जैसे ही फैली, पूरा गांव जश्न में डूब गया. ग्रामीणों ने इसे ईश्वर का चमत्कार बताया. जिस व्यक्ति के लिए गांववालों ने 16 साल पहले कंधा दिया था, उसका श्राद्ध कर्म किया था, वह अचानक जिंदा सामने आ गया. मेहवा गांव में लोगों की भीड़ उनके घर उमड़ पड़ी. 

फिर से मिली पिता की छांव
गांव की बुजुर्ग महिलाएं कहने लगीं कि यह ईश्वर की ही लीला है. वहीं, परिजन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. बेटे रुदल ने कहा, “हम सोच भी नहीं सकते थे कि पिताजी हमें फिर से मिल जाएंगे. हम तो उनका श्राद्ध कर चुके थे. लेकिन भगवान ने हमें यह चमत्कार दिखाया और हमें पिता की छांव फिर से मिल गई.” नगीना सहनी के लौटने पर घर में उल्लास का माहौल है. ग्रामीण लगातार उन्हें देखने और हालचाल पूछने पहुंच रहे हैं. लोग इस घटना को सोशल मीडिया की ताकत और भगवान की कृपा का अद्भुत संगम बता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!