अबतक इंडिया न्यूज 11 जून देशनोक । बुधवार 11 जून 2025 को पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में देशनोक के समाजसेवी वैद्य शंकरदान चारण ने उच्च तकनीक से युक्त एक कंप्यूटर सेट भेंट किया। विद्यालय में वैद्य चारण का विद्यालय परिवार की तरफ से साफा और उपरना पहनाकर अभिनंदन किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की गई। वैद्य चारण ने इससे पहले भी विद्यालय को कई प्रकार की शैक्षणिक सामग्री विद्यालय में भेंट कर चुके है । इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता मोहनदान बारठ, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह एवं नारायण दान आदि उपस्थित रहे।
