October 12, 2025 9:58 am

Latest News
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार?

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » मास्टर बच्ची फुटबॉल समर कैंप का हुआ समापन

मास्टर बच्ची फुटबॉल समर कैंप का हुआ समापन

अबतक इंडिया न्यूज 5 जून बीकानेर।मास्टर बच्ची फुटबॉल क्लब समिति एवं मास्टर मंगलचंद खरखोदिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पुष्करणा स्टेडियम में हुआ फुटबॉल समर कैंप का आज समापन । समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि 20 मई से 5 जून तक लगने वाले इस कैंप में 140 से ज्यादा बच्चों में हिस्सा लिया ।समिति से जुड़े कैलाश खरखोदिया ने बताया कि पहले दिन से ही समिति द्वारा बच्चों को दूध व चना प्रेक्टिस के बाद दिया गया जो लगभग पंद्रह दिनों तक चला । बच्ची क्लब समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि आज समर कैंप के समापन पर मुख्य अतिथि मगन सिंह राजवी पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान, अर्जुन अवॉर्डी, नारायण दास रंगा, श्रीमती मीना आसोपा भाजपा नेत्री, गोपाल बनिया (अध्यक्ष, धोबी समाज), डॉ अबरार पंवार, नंदकिशोर पुरोहित एवं मुदित खजांची जिनको संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । क्लब के दिलीप जोशी ने बताया कि इस कैंप में निस्वार्थ भाव से बच्चों को प्रशिक्षण देने में श्याम सुंदर चुरा, बुंदेला सिंह,नारायण दास बोहरा,केशव पुरोहित,महावीर शर्मा त्रिभुवन ओझा, शिवकुमार शर्मा, अभिषेक व्यास,विनोद जागा,देवेंद्र पुरोहित, मानक सुथार, कमरूदीन आदि अपनी सेवाएं दे रहे है ।
क्लब के राजेंद्र चांडक, प्रेम पुरोहित,अनिल छंगाणी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया ।
मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि यह फुटबॉल समर कैंप लगातार पिछले 25 सालों से चल रहा है जिसका अपना एक अनूठा ट्रेड मार्क शुरू से ही दूध व चना है, जो खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के बाद दिया जाता है । भरत पुरोहित ने बताया यह परिपाटी बच्ची मास्टर महाराज द्वारा चलाई गई जो क्लब द्वारा आज तो निभाई जा रही है ।
समापन समारोह में बच्चों को सर्टिफिकेट, मोमेंटो एवं टी शर्ट दी गई । रहमत अली ने बताया कि कैंप के दौरान सभी खिलाड़ियों को नेचर योगा एंड बॉडी फ्लेसिबिलिटी ग्रुप के अजय स्वामी द्वारा योग करवाया गया ।
क्लब के नवल कल्ला ने बताया कि बच्चों को टी शर्ट “शिव शक्ति साधना पीठ” की तरफ से ज्योतिषाचार्य पंडित प्रदीप किराडू द्वारा पंडित मनमोहन जी किराडू कि स्मृति में बच्चों को दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!