अबतक इंडिया न्यूज 27 सितंबर देशनोक । देशनोक थानाक्षेत्र के गांव बरसिंहसर में चोरों ने घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर लूट कर ले गए । सूचना पर देशनोक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।घटनास्थल का निरीक्षण किया।पीड़ित की रिपोर्ट पर देशनोक थाने में चोरी प्रकरण दर्ज हुआ हैं।
देशनोक थाने के एचएम टिकु राम पुनिया ने बताया कि पीड़ित ईश्वर राम जाट निवासी बरसिंहसर की रिपोर्ट पर देशनोक पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हैं।दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 27 सितंबर की रात्रि 2 से बजे के बीच जब घर के लोग सो रहे थे उसी दौरान चोरी होने की बात कही गई हैं।पीड़ित का कहना है कि सुबह पांच बजे उसके छोटे भाई की पत्नी जसोदा सो कर उठी तो घर के कमरों के ताले टूटे हुए थे व सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
जसोदा ने इसकी सूचना घरवालों को दी।छोटे भाई बाबुलाल की सूचना पर ईश्वर राम खेत से घर पहुंचा व घटना की सूचना पुलिस को दी।रिपोर्ट में सोने के आभूषण जिसमे एक सोने की कंठी, तीन ठुसी, एक तेवटा, दो बोरिया,दस फुलड़ा,दो कानो के लूम झुमका,दो नाक के लौंग सहित चांदी के दो जोड़ी आवला ,एक जोड़ी हाथों की ताडिया, दो पायलों की जोड़ी,तीन बड़े कंदोड़े, एक गले की हंसली व दो पांव के कडिया चोरी होना बताया हैं।देशनोक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई चरणजीत सिंह को सौंपी हैं।