अबतक इंडिया न्यूज 15 सितंबर देशनोक । भारी दोपहरी में चिलचिलाती धूप में झाड़ियों में फेंके गए अज्ञात नवजात शिशु की जान बचाकर पुलिसवर्दी में मानवता की नजीर पेश कर देशभर में सुर्खियां में आई देशनोक एसएचओ सब-इंस्पेक्टर सुमन शेखावत अब इंस्पेक्टर (CI) पद पर पद्दोन्नत हो चुकी है।नवजात को गोद मे लेकर मातृत्व दुलार का वो वीडियो उस समय देशभर की नेशनल मीडिया की सुर्खियां में ट्रेंड हुआ था।उस समय मीडिया ने सुमन को ‘यशोदा मैया’ शीर्षक से नवाजा था।उनकी इस उपलब्धि के लिए 21 दिसंबर 2024 को जयपुर में उन्हें “शान-ए-राजस्थान” अवार्ड से सम्मानित किया था।इनकी निष्ठापूर्ण कर्तव्यपरायणता के लिए हाल ही में इन्हें ‘डीजीपी डेस्क’ अवार्ड भी मिला। इनकी छवि को धूमिल करने के लिए राजनीतिक षडयंत्र भी रचा गया था।लेकिन शेखावत बिना विचलित हुए अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रही। कहते हैं ना “मुद्दई लाख बुरा चाहे, पर वही होता है जो मंज़ूरे ख़ुदा होता है”
