October 12, 2025 9:18 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » शिक्षा » श्रीमती सी एम मुंधड़ा फाउंडेशन ने किया अध्यापको का सम्मान

श्रीमती सी एम मुंधड़ा फाउंडेशन ने किया अध्यापको का सम्मान

अबतक इंडिया न्यूज 12 सितंबर । नापासर कस्बे के मुख्य बाजार स्थित श्रीमती गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय मे विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम बीकानेर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा की अध्यक्षता में तथा मुंधड़ा फाउंडेशन के श्रीकिशन मुंधड़ा एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वाराका प्रसाद पचीसिया के मुख्य आतिथ्य मे किया गया l विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक एक से बढ़कर एक मॉडल बनाये गए । विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी हुई की बालिकाएं आगे बढ़ रही है और मै पहली बार इस स्कूल मे आया हुँ यह राजस्थान की वास्तव मे मॉडल स्कूल है यहाँ की छात्राऐं दिन प्रतिदिन नवाचार कौशल का विकास कर रही है जो की बहुत अच्छा है । बालिकाएं आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढेगा l भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि विद्यालय की नींव अध्यापक होते है उनके योगदान के कारण ही विद्यार्थियों मे बौद्धिक विकास होता है आज नापासर का बालिका विद्यालय न केवल शिक्षा मे बल्कि हर क्षेत्र मे आगे है जो की अपने आप मे बहुत बड़ी उपलब्धि है । आज का दिन अध्यापको के द्वारा किये गये योगदान का दिन था गुरु वंदन गुरु देवो और यह सम्मान बीकानेर के संभागीय आयुक्त के हाथो सम्मानित होना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है l मुख्य अतिथि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मूंधड़ा परिवार द्वारा बालिका शिक्षा में किये गए कार्य अतुलनीय है । मूंधड़ा परिवार का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में समाज को पुनः लौटाने का रहा है । अध्यापक सम्मान कार्यक्रम एवं विज्ञान प्रदर्शनी मे कस्बे के कालूराम जी मुंधड़ा, दामोदर प्रसाद झंवर, द्वारका प्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, राजेश लदरेचा, भगवान महावीर चाइल्ड वेलफेयर सचिव संजय आदि उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!