October 12, 2025 7:29 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » देशनोक : फिर ठेकेदार की लापरवाही से दस दिनों से जलापूर्ति ठप,पेयजल संकट चरम पर , अधिकारी व् जनप्रतिनिधि खामोश… ?

देशनोक : फिर ठेकेदार की लापरवाही से दस दिनों से जलापूर्ति ठप,पेयजल संकट चरम पर , अधिकारी व् जनप्रतिनिधि खामोश… ?

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 29 अगस्त । PWD ठेकेदार की फिर एकबार बड़ी लापरवाही सामने आई है।नाला निर्माण के नाम पर फिर एकबार पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन तोड़ दी जिससे पिछले  दस  दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है।PHED विभाग का कहना है कि PWD ठेकेदार द्वारा पाबु खेजड़े के पास पेयजल पाइप लाइन तोड़ दी गई जिसके चलते पेयजल सप्लाई बाधित हो रही हैं ।पेयजल आपूर्त बाधित से त्रस्त लोगो को टैंकर सप्लायरों से पानी खरीदना पड़ रहा है।

एक ओर सरकार हर घर नल योजना की बात करती हैं  वहीं दूसरी ओर आमजन को पानी खरीदना पड़ रहा है।देशनोक में मोदी सरकारी की इस महत्वकांक्षी योजना को विभागीय अधिकारी व ठेकेदार मिलकर पलीता लगा रहे हैं।चौकनेवाली बात तो यह हैं कि स्थानीय बीजेपी के पार्षद व नेता उफ़ तक करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है । 

वार्ड 5 के  मोहल्ले वासियों ने अबतक इंडिया न्यूज से बात करते हुए अपनी पेयजल संकट की पीड़ा बताई । यह  पेयजल संकट पीडबल्यूडी ठेकेदार फर्म मायला कॉन्सट्रक्शन की घोर लापरवाही के कारण पैदा हुआ हैं । यह लापरवाही कोई पहली बार नहीं है।  यह ठेकेदार फर्म कईबार ऐसी लापरवाही कर चुका है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़  रहा हैं । सीधे तौर पर यह संविधान द्वरा प्रदत आम नागरिक के मूलभूत अधिकारों का हनन है । ऐसी  लापरवाही के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!