अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 29 अगस्त । PWD ठेकेदार की फिर एकबार बड़ी लापरवाही सामने आई है।नाला निर्माण के नाम पर फिर एकबार पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन तोड़ दी जिससे पिछले दस दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है।PHED विभाग का कहना है कि PWD ठेकेदार द्वारा पाबु खेजड़े के पास पेयजल पाइप लाइन तोड़ दी गई जिसके चलते पेयजल सप्लाई बाधित हो रही हैं ।पेयजल आपूर्त बाधित से त्रस्त लोगो को टैंकर सप्लायरों से पानी खरीदना पड़ रहा है।
एक ओर सरकार हर घर नल योजना की बात करती हैं वहीं दूसरी ओर आमजन को पानी खरीदना पड़ रहा है।देशनोक में मोदी सरकारी की इस महत्वकांक्षी योजना को विभागीय अधिकारी व ठेकेदार मिलकर पलीता लगा रहे हैं।चौकनेवाली बात तो यह हैं कि स्थानीय बीजेपी के पार्षद व नेता उफ़ तक करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है ।
वार्ड 5 के मोहल्ले वासियों ने अबतक इंडिया न्यूज से बात करते हुए अपनी पेयजल संकट की पीड़ा बताई । यह पेयजल संकट पीडबल्यूडी ठेकेदार फर्म मायला कॉन्सट्रक्शन की घोर लापरवाही के कारण पैदा हुआ हैं । यह लापरवाही कोई पहली बार नहीं है। यह ठेकेदार फर्म कईबार ऐसी लापरवाही कर चुका है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा हैं । सीधे तौर पर यह संविधान द्वरा प्रदत आम नागरिक के मूलभूत अधिकारों का हनन है । ऐसी लापरवाही के जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त व त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए ।