August 28, 2025 12:05 am

Home » क्राइम » देशनोक मंदिर भूमि विवाद : संघर्ष समिति ने देवस्थान मंत्री कुमावत को सौंपा ज्ञापन,पालिका चेयरमैन सहित कई पार्षदों पर मिलीभगत का आरोप

देशनोक मंदिर भूमि विवाद : संघर्ष समिति ने देवस्थान मंत्री कुमावत को सौंपा ज्ञापन,पालिका चेयरमैन सहित कई पार्षदों पर मिलीभगत का आरोप

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 21 अगस्त । श्री चतुर्भुज भगवान मंदिर, देशनोक की भूमि विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत के बीकानेर दौरे के दौरान बीकानेर सर्किट हाउस में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संघर्ष समिति के महामंत्री  अविनाश उपाध्याय की अनुशंसा पर अध्यक्ष  अशोक कुमार उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारियों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र के रूप में  मंत्री से भेंट कर सौंपा गया।
  ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मंदिर की भूमि पर कुछ समाजकंटकों द्वारा अतिक्रमण किया गया है तथा अवैध रूप से भूमि को बेचने और मंदिर की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसमें यह भी बताया गया कि देशनोक नगर पालिका के चेयरमैन एवं कुछ पार्षद इन भूमाफियाओं की खुलकर मदद कर रहे हैं। पुलिस विभाग ने मंदिर की संपत्ति के सत्यापन के लिए नगर पालिका से प्रमाण पत्र लाने को कहा है, लेकिन लंबे समय से अधिशाषी अधिकारी अवकाश पर होने का हवाला देकर नगर पालिका प्रशासन मंदिर संबंधी पत्र देने में टालमटोल कर रहा है, जबकि अन्य पत्र उनकी अनुपस्थिति में जारी किए जा रहे हैं।यहां तक नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक बुलाने का पत्र भी जारी किया गया। समिति ने बताया कि देशनोक नगर पालिका में भ्रष्टाचार और मिलीभगत चरम पर है और सरकार को इस ओर गंभीर ध्यान देने की आवश्यकता है।
  मंत्री  जोराराम कुमावत ने पूरी जानकारी प्राप्त कर मंदिर भूमि पर अतिक्रमण करने वालों एवं उन्हें सहयोग देने वालों के प्रति नाराज़गी व्यक्त की और स्पष्ट कहा कि देवस्थान अथवा सरकारी भूमि पर निजी स्वार्थवश कब्ज़ा करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।
 इस अवसर पर भाजपा बीकानेर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, पूर्व जिलाध्यक्ष  विजय आचार्य, एडवोकेट  अशोक प्रजापत, भाजपा नेता दिलीप पूरी,  रविकांत उपाध्याय, बस यूनियन अध्यक्ष  मनोज कुमार माहेर, एडवोकेट  भवानी जाजड़ा,  पवन उपाध्याय,  भंवरलाल,  कृष्ण शर्मा,  कुशलचंद,  मनोज उपाध्याय सहित अनेक सनातनप्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री कुमावत का  हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!