October 12, 2025 4:11 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » टॉप न्यूज़ » संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल के संयुक्त सचिव को सर्व कामगार सेवा संघ ने 17 सुत्री मांग पत्र सौंपा

संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल के संयुक्त सचिव को सर्व कामगार सेवा संघ ने 17 सुत्री मांग पत्र सौंपा

अबतक इंडिया न्यूज 10 जुलाई, बीकानेर। सर्व कामगार सेवा संघ, राजस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल के संयुक्त सचिव शिवदयान सोंलकी को 17 सुत्री मांग पत्र सौंपा एवं विभाग के योजना आवेदनों में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया।

संघ के प्रदेश महामंत्री आर एस हर्ष ने बताया कि सत्रह सुत्री मां पत्र में निर्माण श्रमिकों के पंजीयन व योजना आवेदनों में अपील लगाने की समय सीमा समाप्त की जाये, आवेदनों का ऑटो रिजेक्ट बंद किया जाए,समय पर परिर्वतन सम्बंधित अधिसूचना जारी करे, अधिकारियों द्वारा आवेदनों की पूर्ण जांच की जाये,शुभ शक्ति योजना पुन: शुरू की जाये, प्रसुति सहायता राशि का भुगतान पुनः एक मुश्त किया जाये,शिक्षा सहायता योजना का निस्तारण समयावधि में करें,घायल एवं मृत्यु सहायता आवेदनों का भुगतान तय समय में किया जाये,सुलभ आवास योजना का लाभ भी सुनिश्चित किया जाये, रिन्यूअल में नियोजक की जानकारी का अपडेशन शुरू किया जाये, ट्रेड यूनियनों को प्रत्येक माह श्रमिकों की सूची विभाग जमा करवाने हेतु निर्देशित करें, आवेदनों में नियोजक की आई डी पर ओटीपी भेजना अनिवार्य करे, स्टेशनरी राशि ऑनलाइन पॉर्टल से काटना बंद किया जाये, ट्रेड यूनियनों की एस एस ओ आईडी बनाई जाये,ई मित्रा पर एल डी एम एस के सभी पेज खोले जाये,एल डी एम एस पॉर्टल पर संलग्न दस्तावेजों को पूर्व की भांति डाऊनलोड करने का सिस्टम शुरू किया जाए, निरस्त पंजीयनों में अपलोड आधार व जन आधार हटाया जाये, ट्रेड यूनियनों के लिए जारी घोषणा पत्र में संशोधन किया जाये।
संघ के जगदीश शर्मा एवं हरिकिशन चौधरी ने कहा कि इन मांगो के निस्तारण से श्रमिक को भविष्यगामी लाभ होगा और निर्माण श्रमिक अपने आवेदन सुगमता से विभाग में प्रस्तुत कर सकेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!