October 12, 2025 1:48 pm

Latest News
गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ को लेकर आज बीकानेर में होगी विप्र फाउंडेशन की अहम बैठक कांग्रेस के कद्दावर नेता डूडी की स्मृति में बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित ,राष्ट्रीय सचिव लिलोठिया ने ली संगठन सृजन अभियान की मीटिंग विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक ओझा ने प्रतिनिधिमंडल के साथ परशुराम कुंड विकास कार्यों का लिया जायज ,डेप्यूटी सीएम चाऊना मीन से की मुलाकात कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » राजस्‍थान में अब तक 133% अधिक बार‍िश, खोलने पड़े बांध के गेट; अगले 48 घंटे भारी

राजस्‍थान में अब तक 133% अधिक बार‍िश, खोलने पड़े बांध के गेट; अगले 48 घंटे भारी

अबतक इंडिया न्यूज 24 जून । राजस्थान में इस बार मॉनसून ने समय से पहले और जोरदार दस्तक दी है. अब तक प्रदेश में सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जहां सामान्य तौर पर जून में अब तक औसतन 30.1 मिमी बारिश होती है, इस बार 70.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है.

बांध का जलस्तर बढ़ा  

लगातार हो रही तेज बारिश के कारण राज्य के कई बांधों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है.  प्रदेश के प्रमुख जलाशयों में अब तक 14 फीसदी अधिक पानी आ चुका है.  कोटा और राणा प्रताप सागर बैराज से जल निकासी की जा चुकी है, वहीं जयपुर के छापरवाड़ा डैम, भीलवाड़ा के मेजा डैम, दौसा के मोरेल डैम और बूंदी के गुढ़ा डैम सहित कई छोटे बांधों में गेज तेजी से बढ़ा है.

कोटा में 164MM बारिश 

सोमवार को सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, बूंदी, भीलवाड़ा और बारां सहित कई जिलों में 1 से 7 इंच तक बारिश दर्ज की गई.  मौसम विभाग के मुताबिक, जून महीने में अब तक कुछ जिलों में हुई बारिश में भीलवाड़ा में 163.3 मिमी,  कोटा में 164.8 मिमी,  बारां में 159.6 मिमी, करौली में 135.2 मिमी,  टोंक में 119.0 मिमी और बूंदी में 115.3 मिमी बारिश हुई है.

अगले 48 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट 

जलाशयों में जलभराव बढ़ने से पेयजल आपूर्ति और सिंचाई दोनों के लिहाज से यह बारिश बेहद लाभकारी मानी जा रही है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. जयपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!