Home » Uncategorized » पांच दिवसीय ‘वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार’ थीम पर आधारित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

पांच दिवसीय ‘वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार’ थीम पर आधारित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 8 दिसंबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा 10 दिसंबर तक पांच दिवसीय ‘वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार’ थीम पर आधारित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

प्रदर्शनी में सोमवार को आयोजित विशेष सत्र में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर युवाओं को जागरूक किया गया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सहायक भविष्य निधि आयुक्त अनिल कुमार तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना 1 अगस्त 2025 से देशभर में लागू है। इसके अंतर्गत पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 तक तथा नियोक्ताओं को ₹3,000 प्रतिमाह तक प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा पीएफ, पेंशन एवं बीमा संबंधी अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

मीडिया एवं संचार अधिकारी  आशीष वर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सरकार की योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है, ताकि पात्र लाभार्थी उनका लाभ उठा सकें। सत्र के दौरान अतिरिक्त बीडीओ श्री दिनेश कुमार पालीवाल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि पात्र लाभार्थियों को तीन किस्तों में राशि का भुगतान कर आवास उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आवासीय सुविधा सुदृढ़ हो रही है।

भारतीय डाक विभाग की डाक निरीक्षक (जन शिकायत) सुश्री खुशबू राठी ने सुकन्या समृद्धि योजना सहित बचत, ऋण एवं अन्य डाक योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि ये योजनाएँ आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इस अवसर पर कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी श्री राजेन्द्र पहाड़िया तथा महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता श्री सुरेश ने भी युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।

प्रदर्शनी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जस्सूसर गेट, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयरामसर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर, लेडी एल्गिन स्कूल, महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज, एसपीएमसी बीकानेर के छात्र- छात्राओं के अलावा आईसीडीएस और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जागरूकता सत्र में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *