October 12, 2025 9:12 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » Uncategorized » युवा रेप्लिका विशेषज्ञ कृष्ण कांत को मिला ‘युवा गौरव सम्मान’

युवा रेप्लिका विशेषज्ञ कृष्ण कांत को मिला ‘युवा गौरव सम्मान’

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 13 सितम्बर। देश की 60 से अधिक ऐतिहासिक धरोहरों की वुडन रेप्लिका बनाकर एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने वाले बीकानेर के रिप्लिका विशेषज्ञ कृष्णकांत व्यास को शनिवार को युवा गौरव अवार्ड 2025 से विभूषित किया गया।
बेसिक पूर्व छात्र परिषद द्वारा मुरलीधर व्यास कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आनंद जोशी, ईएसआई अस्पताल के सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार कल्ला, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार कल्ला तथा बैंकिंग एक्सपर्ट विकास व्यास सहित अन्य अतिथियों ने कृष्ण कांत को माला, साफा, श्रीफल तथा शॉल ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान दीपक हर्ष, पंकज पनिया, भाजपा पुराना शहर मंडल मंत्री जितेंद्र व्यास, गिरिराज हर्ष सहित अन्य मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कृष्णकांत द्वारा हासिल उपलब्धि को बीकानेर के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे बीकानेर की कला, संस्कृति और साहित्य की समृद्ध परम्परा को नई पहचान मिलेगी। अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. हरि शंकर आचार्य ने किया।
कृष्णकांत व्यास ने रेप्लिकाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राम मंदिर की रेप्लिका को सर्वाधिक पसंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!