अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 15 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मंगलवार राजस्थान कौशल और आजीविका विकास परिषद की ओर से विभिन्न कार्यक्रम हुए। इसकी शुरुआत प्रभात फेरी के साथ हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजस्थान संस्कृत अकादमी पूजक अर्चक कौशल प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों की भागीदारी रही।
इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न व्यवसायों, आरएसएलडीसी के जिला कौशल समन्वयक, कौशल केंद्रों के संस्था प्रधान, मोहित व्यास, शास्त्री गायत्री प्रसाद, शिव कुमार, अमन, आईटीओटी के प्रशिक्षणार्थियों के साथ संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों , व्यवसाय अनुदेशकों एवं जिले के निजी आईटीआई और राजकीय आईटीआई के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अगले चरण में संस्थान के उपनिदेशक (प्रशिक्षण) कैलाश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के स्टेनो हिंदी व्यवसाय के पूर्व प्रशिक्षणार्थी सुश्री मीनाक्षी रामावत को जिले का ब्रांड एंबेसडर चुना गया। करियर काउंसलर डॉ अमित व्यास ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी एवं इस क्षेत्र में भविष्य में रोजगार की संभावनाओं से युवाओं को परिचित कराया। कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने पौधारोपण किया। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजस्थान कौशल विकास निगम के सभी कौशल केंद्रों में रंगोली कार्यक्रम, क्विज प्रोग्राम, सफलता की कहानी, स्टेज प्रोग्राम इत्यादि का आयोजन किया गया।