अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 19 सितंबर । जब से देशनोक नगरपालिका में कांग्रेस बोर्ड बना तब से लेकर आजतक विश्वविख्यात करणी माता मंदिर मार्ग की स्थिति बेहद दयनीय हैं।यह देशनोक नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा के कार्यकाल का इतिहासिक कलंक हैं जो सदियों याद रखा जायेगा।सनातन व करणी विरोधी मानसिकता से ग्रसित ओमप्रकाश मूंधड़ा को बतौर पालिकाध्यक्ष देशनोक वासी व करणी भक्त चाह कर भी भूल नहीं पायेंगे।
पार्षद चण्डी दान का कहना है कि शारदीय नवरात्रि की सप्तमी पर मां करणी की जन्मोत्सव शोभायात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए देशनोक पहुँचते हैं। लेकिन शर्म की बात है कि पिछले चार साल से शोभायात्रा मार्ग की न तो मरम्मत हुई है और न ही पेचवर्क। पूरा मार्ग खड्डों से भरा पड़ा है और भक्तों को पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।
पार्षद का कहना है कि पिछले तीन वर्षों से मैंने अपनी जेब से पैसे खर्च कर जितना संभव हो सका रास्ता ठीक करवाया, लेकिन क्या हर बार यही करना पड़ेगा? क्या प्रशासन और स्थानीय नेता केवल तमाशबीन बने रहेंगे?
यह केवल उपेक्षा नहीं, बल्कि सनातन धर्म और संस्कृति के साथ खुला खिलवाड़ है। माँ करणी के लाखों भक्तों की आस्था को खुलेआम रौंदा जा रहा है। आखिर कब प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद से जागेगा और इस पवित्र मार्ग को ठीक करेगा? आज नहीं तो कल यह मार्ग तो जरूर बनेगा,लेकिन मूंधड़ा की यह घटिया करतूत हर करणी भक्त के स्मृति पटल पर अमिट रहेगी।