अबतक इंडिया न्यूज 22 अगस्त । कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार (21 अगस्त) को विधानसभा में हंगामा खड़ा कर दिया. उन्होंने अचानक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का गीत गाकर विवाद खड़ा कर दिया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के दौरान RSS की तारीफ की थी. कांग्रेस ने इसको लेकर पीएम मोदी की आलोचना की थी. अब डीके शिवकुमार ने RSS गीत गाकर सभी को चौंका दिया.
Former RSS worker DK Shivakumar is Deputy Chief Minister of Karnataka Congress Government. pic.twitter.com/8SpZnbvAx5
— ಸನಾತನ (@sanatan_kannada) August 22, 2025
डीके शिवकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें वे RSS का गीत “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे” गाते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह अंदाज कांग्रेस के लिए भी चौंकाने वाला रहा. जहां कांग्रेस हमेशा आरएसएस और भाजपा के खिलाफ रहती है, वहीं डीके शिवकुमार आरएसएस का एंथम ही गा दिया. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने शुक्रवार (22 अगस्त) को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके ज्यादा नेता अब RSS की तारीफ करते हैं.
राहुल को कोई सीरियस नहीं लेता – भाजपा प्रवक्ता
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे… डीके शिवकुमार कल कर्नाटक विधानसभा में आरएसएस का गीत गाते हुए दिखे. राहुल गांधी और गांधी-वाड्रा परिवार के करीबी अब सदमे में हैं.” भंडारी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के अंदर मतभेद बढ़ गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में कोई भी सांसद राहुल गांधी को अब गंभीरता से नहीं लेता है.
क्या भाजपा जॉइन करने वाले हैं डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार का वीडियो सामने आने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं वे भारतीय जनता पार्टी को जॉइन तो नहीं करने वाले हैं. इसे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ सीधी चेतावनी समझा रहा है. हालांकि इन अफवाहों को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. कर्नाटक विधानसभा में मॉनसून सत्र का शुक्रवार (22 अगस्त) को आखिरी दिन है. सिद्धारमैया बेंगलुरु भगदड़ मामले में भाजपा के सवालों का जवाब दे सकते हैं.