July 1, 2025 6:28 am

Home » Uncategorized » कौन बनेगा राजस्थान का अगला DGP? UPSC ने भेजे दिए तीन नाम, मुहर लगते ही होगा ऐलान

कौन बनेगा राजस्थान का अगला DGP? UPSC ने भेजे दिए तीन नाम, मुहर लगते ही होगा ऐलान

अबतक इंडिया न्यूज 27 जून । राजस्थान पुलिस को जल्द ही नया महानिदेशक (DGP) मिलने वाला है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा है. इस पैनल में राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल शामिल हैं. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इनमें से किसी एक को चुनकर नए DGP की नियुक्ति करेंगे. पुलिस विभाग और प्रशासनिक गलियारों में इस नियुक्ति को लेकर उत्साह और उत्सुकता बनी हुई है.

UPSC ने भेजा पैनल, जल्द होगा फैसला

UPSC ने नियमों के अनुसार यह पैनल तैयार किया है. इसमें अधिकारियों की वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड और केंद्र और राज्य स्तर पर अनुभव को ध्यान में रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही नए DGP की नियुक्ति के आदेश जारी हो सकते हैं.

यह प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जा रही है, क्योंकि वर्तमान कार्यवाहक DGP रवि प्रकाश मेहरडा 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं.

कौन बनेगा नया DGP?

पैनल में शामिल तीनों अधिकारी अनुभवी और काबिल हैं. राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण और संजय अग्रवाल में से किसी एक को राजस्थान पुलिस की कमान सौंपी जाएगी. हालांकि, अगर वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति नहीं हुई, तो किसी अन्य अधिकारी को भी यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. यह फैसला मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करेगा.

नए DGP की नियुक्ति को लेकर पुलिस विभाग से लेकर प्रशासन तक चर्चाओं का माहौल है. हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था की बागडोर किसके हाथों में जाएगी. यह नियुक्ति न केवल पुलिस बल के लिए, बल्कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है. आने वाले दिनों में राजस्थान पुलिस को नया नेतृत्व मिलेगा, जो प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा. पाठकों की नजर अब मुख्यमंत्री के फैसले पर टिकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *