August 27, 2025 11:58 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान के मंत्री कहां फहराएंगे तिरंगा? देखें पूरी सूची

79वें स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान के मंत्री कहां फहराएंगे तिरंगा? देखें पूरी सूची

अबतक इंडिया न्यूज 14 अगस्त । राजस्थान सरकार ने 15 अगस्त को लेकर एक विशेष तैयारी की है. राज्य के 23 मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इसकी आधिकारिक सूची भी जारी कर दी है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सरकार का हर प्रमुख चेहरा जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ सके और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर जिले में सरकारी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके.

इस सूची में राजस्थान के दोनों उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, से लेकर सभी कैबिनेट मंत्रियों के नाम शामिल हैं. डिप्टी सीएम दिया कुमारी इस बार बहरोड़ में तिरंगा फहराकर उत्सव की शुरुआत करेंगी. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को राजधानी जयपुर में झंडारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस बार सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर में झंडारोहण करेंगे, क्योंकि राज्य स्तर का मुख्य कार्यक्रम इस बार वहीं आयोजित हो रहा है.

कौन से मंत्री कहां करेंगे झंडारोहण?

मंत्री का नाम जिले का नाम
किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर
गजेंद्र सिंह खींवसर फलौदी
राज्यवर्धन राठौड़ दौसा
मदन दिलावर कोटा
कन्हैयालाल चौधरी टोंक
सुरेश सिंह रावत अजमेर
अविनाश गहलोत ब्यावर
सुमित गोदारा बीकानेर
जोराराम कुमावत पाली
बाबूलाल खराड़ी उदयपुर
हेमंत मीणा प्रतापगढ़
संजय शर्मा अलवर
गौतम कुमार चित्तौड़गढ़
हीरालाल नागर भरतपुर
ओटाराम देवासी सिरोही
मनोज बागमार नागौर
विजय सिंह डीडवाना
केके बिश्नोई बाड़मेर
जवाहर सिंह बेढ़म डूंगरपुर
जोगेश्वर गर्ग जालोर
झाबर सिंह खर्रा सीकर

क्यों खास है यह फैसला?

राजस्थान सरकार का यह कदम कई मायनों में महत्वपूर्ण है. सबसे पहले, यह दर्शाता है कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समान रूप से बढ़ावा देना चाहती है. दूसरा, इससे मंत्रियों को बाहर जाकर जनता से सीधे जुड़ने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें जमीनी हकीकत समझने में मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!