October 12, 2025 9:25 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » धर्म » पीबीएम में चार माह से जारी जल सेवा का हुआ समापन, श्यामसुंदर सोनी का किया अभिनंदन

पीबीएम में चार माह से जारी जल सेवा का हुआ समापन, श्यामसुंदर सोनी का किया अभिनंदन

अबतक इंडिया न्यूज 16 अगस्त बीकानेर। श्री कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा पीबीएम परिसर में आयोजित विगत चार माह से जारी जल सेवा का आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समापन किया गया। संस्थान के संजय लावट ने बताया कि पिछले चार माह से लगातार शीतल जल कैम्पर सेवा जारी थी। पीबीएम अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और भामाशाहों द्वारा समय-समय पर सेवा का अवलोकन भी किया गया और जलसेवा कर पुण्यलाभ भी कमाया। संस्थान के कमल गहलोत ने बताया कि समापन समारोह में संस्थान के अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी का सेवा अभिनंदन किया गया। खास बात यह है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समापन समारोह व अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनी का जन्मदिन भी पूरे सेवाभाव के साथ मनाया गया। समारोह में जलसेवा के दौरान विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा कि पीबीएम में मरीजों के परिजनों व राहगीरों को तपती गर्मी में शीतल जल की सेवा प्रदान करना वाकई पुण्य कार्य है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया कि मन में धर्म और दया के भाव हो तभी सेवा गुण पनपता है और यही सेवा गुण श्यामसुंदर सोनी के जीवन में झलकता है। निरन्तर व निर्बाध जलसेवा प्रदान करना बहुत ही कठिन कार्य है लेकिन मन के भाव सच्चे हो तो सब संभव हो जाता है। भाजपा नेता मोहन सुराना ने कहा कि केवल एक दिन नहीं बल्कि लगातार कई वर्षों से गर्मियों के मौसम में श्रीकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा शीतल जल सेवा प्रदान की जाती है। स्वच्छता व आत्मिक रूप से संचालित इस जलसेवा में रोजाना सैकड़ों कैम्पर से हजारों लोगों की प्यास बुझाना सर्वश्रेष्ठ सेवा है। संस्था के भैरुलाल मौसूण ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पीबीएम के मुख्यद्वार को भी गुब्बारों से सजाया गया। इस अवसर पर पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, ट्रोमा सीएमओ डॉ. एल के कपिल, नर्सिंग प्रिंसिपल अब्दुल वाहिद, पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, श्याम सिंह हाडला, राजेंद्र पंवार, कौशल शर्मा, श्यामसुंदर चौधरी, प्रदीप उपाध्याय, मनीष सोनी मांगीलाल कूकरा, ओम सोनी, जानकी रमण मिश्रा, गिरिराज सोनी, विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!