अबतक इंडिया न्यूज 12 जुलाई कोटा । देशभर में कोचिंग सिटी के नाम से जाने जाने वाले कोटा में कोचिंग को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कोचिंग कलर को खतरनाक बताते हुए कहा है कि कोचिंग सेंटर पोचिंग सेंटर बन गए हैं. कोचिंग सेंटर न्यू एजुकेशन पॉलिसी के भी खिलाफ है, इससे बच्चों को साइकोलॉजिकल परेशानी भी हो रही है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने कोचिंग कल्चर को खतरनाक बताते हुए कहा कि सीट्स कम है और कोचिंग संस्थान देशभर में बच्चों को रोबोट बना रहे हैं.
Coaching centres have turned out to be poaching centres. They have become black holes for talent in regimented silos.
Coaching centres are mushrooming. This is menacing for our youth who are our future.
We must address this malice that is worrisomely concerning. We cannot… pic.twitter.com/QPZXoEUuT3
— Vice-President of India (@VPIndia) July 12, 2025
वहीं उपराष्ट्रपति ने कोचिंग सेन्टर को स्किल सेंटर बनाने के प्रयास करने की बात कही है. कोटा में ट्रिपल आईटी के चौथे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोल्ड मेडल और उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि डिग्री प्राप्त करना महत्वपूर्ण नहीं है. आप ऐसा काम करिए जो आप दूसरों को भी रोजगार दे सकें. उन्होंने देश के उन नामी लोगों का उदाहरण दिया, जो आज दुनिया में हजारों करोड़ों लोगों को रोजगार देने में सक्षम बन गए हैं. उपराष्ट्रपति ने कोटा की भी सराहना करते हुए कहा कि कोटा का नाम लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने देश और दुनिया तक पहुंचाया.
स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट
IIT कोटा दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने भी अपने संबोधन में स्टूडेंटस का उत्साहवर्धन किया और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दर्ज करवाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने पौधारोपण करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. दीक्षांत समारोह के दौरान मंत्री मदन दिलावर, हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी भी मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में दो गोल्ड मेडल के साथ 189 उपाधियां होगी वितरित की गई.