October 12, 2025 3:09 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » दो IPS अधिकारियों का तबादला, तीन RAS अधिकारियों पर गिरी गाज

दो IPS अधिकारियों का तबादला, तीन RAS अधिकारियों पर गिरी गाज

अबतक इंडिया न्यूज 2 सितंबर । राजस्थान में कार्मिक विभाग ने ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी किया जाएगा. इसके तहत दो IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसके साथ ही तीन RAS अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है. बताया जा रहा है कि तीन RAS अधिकारियों पर APO कार्रवाई की गई है.

दो IPS अधिकारियों का तबादला

कार्मिक विभाग ने दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें आदर्श सिद्धू का नाम है जिन्हें पाली का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त की गया है. वही पहले कमान्डेन्ट, 12 वीं बटालियन, आरएसी, दिल्ली में पदस्थापित थे. वहीं उनके इस जगह पर IPS केवल राम राव को लगाया गया है. जो पहले पुलिस अधीक्षक, सीआईडी (मानवाधिकार) जयपुर में पदस्थापित थे.

तीन RAS किये गए APO

कार्मिक विभाग ने तीन RAS अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किया गया है. इसमें तीन RAS अधिकारी गुंजन सोनी, रणजीत सिंह और रामकुमार टाडा शामिल हैं जिन्हें APO किया गया है. बता दें, गुंजन सोनी पहले बालोतरा ADM थे, वहीं रणजीत सिंह जिला परिषद झुंझुनूं सीईओ थे. जबकि रामकुमार टाडा परबतसर SDO पद पर तैनात थे. आदेश में तीनों अधिकारियों को पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा में रखा जाने का आदेश दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!