अबतक इंडिया न्यूज 7 सितंबर देशनोक । श्री करणी मंडल औषधालय, देशनोक के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष, भामाशाह सुंदरलाल जी दूगड़ के निधन पर रविवार को प्रातः 11 बजे श्री करणी मंडल सेवा सदन, देशनोक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
सभा में कस्बे के गणमान्य नागरिकों एवं औषधालय परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने दूगड़ के समाजसेवी जीवन, औषधालय एवं देशनोक कस्बे के प्रति उनके अमूल्य योगदान तथा उनके देहदान संकल्प को मानवता के लिए प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के मंत्री सीए निर्मल कुमार सारड़ा ने किया तथा अध्यक्षता प्रमोद कुमार कोठारी अध्यक्ष ने की।
इस अवसर पर करणी मंडल के संरक्षक शांति लाल सांड एवं कैलाश बोथरा, कोषाध्यक्ष शांति लाल बरडिया तथा रामनारायण ओझा, अशोक सारड़ा, प्रहलाद कोठारी, बादल सिंह, ओमप्रकाश , श्याम मुंधड़ा, विजय खत्री, चंडीदान, एवं नथमल नाहटा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।