October 12, 2025 9:33 am

Latest News
कर्क, कन्या समेत 7 राशियों को भाग्य के साथ से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, सिंह वाले इस मामले पर ध्यान दें! पढ़ें आज का राशिफल राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » 28 जून से होगा बीकानेर जिले के गौशाला संचालकों का तहसील अनुसार प्रशिक्षण व संवाद शिविर का आयोजन

28 जून से होगा बीकानेर जिले के गौशाला संचालकों का तहसील अनुसार प्रशिक्षण व संवाद शिविर का आयोजन

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 25 जून । बीकानेर गौशाला संघ बीकानेर व गोपालन विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर जिले की गौशाला संचालकों का तहसील अनुसार प्रशिक्षण एवं संवाद कार्यक्रम दिनांक 28 जून से प्रारंभ किया जाएगा ।
      संघ की बुधवार को हुई बैठक में संघ के महामंत्री निरंजन कुमार सोनी ने बताया कि संघ वर्ष में दो बार गौशाला संचालकों का प्रशिक्षण व संवाद कार्यक्रम का आयोजन तहसील अनुसार करता है। संवाद में संघ व गोपालन विभाग के अधिकारी गौशालाओं में आ रही समस्याओं के समाधान, राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं और वर्तमान स्थिति में गौशाला का संचालन किस प्रकार किया जाए, उस पर प्रशिक्षण और चर्चा की जाती है।
   संघ अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना ने बताया कि  यह प्रशिक्षण दिनांक  28 जून को नोखा तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का प्रशिक्षण पांचू ग्राम में, 29 जून को श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की गौशाला का प्रशिक्षण बाना ग्राम पंचायत में, 01 जुलाई को श्री कोलायत,व बज्जू क्षेत्र की गौशालाओं का प्रशिक्षण नंदनवन गौशाला गडियाला फांटा में, 3 जुलाई का खाजूवाला, पूगल,व छतरगढ़ तहसील क्षेत्र की गौशालाओं का प्रशिक्षण महादेव गौशाला पूगल  में, वह 5 जुलाई का बीकानेर तहसील क्षेत्र की गौशालाएं का प्रशिक्षण रखा गया है। 
      संगठन के उपाध्यक्ष सत्यनारायण  स्वामी ने बताया कि इस प्रशिक्षण संवाद कार्यक्रम में प्रत्येक गौशाला के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष ऐसे चार या पांच पदाधिकारी भाग ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण मात्र संस्था के संचालक मंडल तथा पदाधिकारियों का ही रखा गया है, इस प्रशिक्षण में मुनीम अथवा प्रबंधक गौशाला संचालकों के साथ आ सकते है।
      बुधवार  की बैठक में भैराराम नाई, मालाराम जी बापेऊ, हनुमान  तर्ड, प्रेम कुमार  बरसिंगसर, मोती सिंह कोलायत, शंकर  अकासर, मोहन सियाग खाजूवाला, रामकुमार तेतरवाल खाजूवाला, भेराराम  रोझ लूणकरणसर, काशीराम  कालू, सुरेश जी मोमासर, धुडजी कुलरिया नोखा, जुगल  पारीक नोखा, सुनील व्यास बीकानेर, महेंद्र सिंह लखासर, ने भाग लिया‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!