अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 16 सितंबर । देशनोक करणी माता मंदिर में अश्विन माह के शारदीय नवरात्रा मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं।मेले की पारंपरिक भव्यता व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक बेहद गंभीर नजर आ रहा हैं। अध्यक्ष बादल सिंह ने शारदीय नवरात्रा मेले की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि निरंतर बढ़ती श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए इसबार नवरात्रा मेला 22 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा। पूरे एक पखवाड़े तक चलने वाले मेले की व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
नवरात्र मेले मे आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है – बादल सिंह ,अध्यक्ष श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास देशनोक ।
ज्ञापन में महिला पुलिस व सादा वर्दी में प्रशिक्षित पुलिसकर्मीयों का अतिरिक्त जाप्ता तैनाती की मांग की गई है।साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देशों के स्थानीय पुलिस को निर्देशित करने की भी मांग की गई हैं।मेले में चोरी,चैन स्नैचिंग सहित चाक-चौबंद कानूनी व्यवस्था के लिए विशेष प्रशिक्षित पुलिस जाप्ता तैनाती की मांग की गई है ताकि मेले में श्रद्धालु सुरक्षा सर्वोपरि रहे।