October 12, 2025 2:26 am

Latest News
राजस्थान में धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ उतरे सामाजिक संगठन, बोले- कानून संविधान की भावना के खिलाफ हनुमान बेनीवाल फिर बने RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजस्थान के 2028 के विधानसभा चुनाव पर नज़र संसदीय कार्य व विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने किए करणी माता के दर्शन , भजनलाल सरकार युवाओं के रोजगार के लिए प्रतिबद्ध- संसदीय कार्य मंत्री जंग रुकवा दो मालिक! जेलेंस्की ने ट्रंप से लगाई गुहार, गाजा के बाद अब यूक्रेन में भी थमेगी मिसाइलों की बौछार? पलाना में कानून एवं न्याय मंत्री राजस्थान सरकार जोगाराम पटेल का हुआ स्वागत कफ सिरप मामला : कैग रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, 31 फीसदी सैंपल टेस्ट नहीं हुए

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » यह अभियान जनता के वोट अधिकार की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई का प्रतीक है-चिरंजीव राव

यह अभियान जनता के वोट अधिकार की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई का प्रतीक है-चिरंजीव राव

अबतक इंडिया न्यूज 19 सितंबर देशनोक । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्देशित ‘वोट चोर गद्दी छोड़ ‘ हस्ताक्षर अभियान के प्रथम चरण में जिला स्तरीय अभियान की शुरुआत देशनोक स्थित श्री करणी मण्डल सेवा सदन में प्रातः 11 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी देहात की राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी चिरंजीव राव, जिला कांग्रेस प्रभारी शिमला नायक,वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की जिला प्रभारी शबनम गोदारा के सानिध्य में हुई।
जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग द्वारा अतिथियों का साफा,शॉल व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया । फिर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अगले चरणों में जिले के समस्त ब्लॉक, मण्डल, नगर व बूथ स्तर तक यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगातथा घर घर जाकर इस मुद्दे पर जनसमर्थन जुटाएंगे।
उन्होंने कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र के विरुद्ध अक्षम्य अपराध है।मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का काम कर रही है।हमें एकजुटता से आगे आकर लोकतंत्र को बचाना होगा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान सहप्रभारी चिरंजीव राव कहा कि हमारा लोकतंत्र हर वोट की ताकत पर टिका है। आज यही नींव खतरे में है।देशभर की अनेक विधानसभाओं में लाखों मतदाताओं की प्रविष्टियों में गंभीर खामियाँ पाई गई हैं। कई जगह मतदाताओं की सही तस्वीरें उपलब्ध नहीं हैं, कई नामों की दोहरी प्रविष्टियाँ मिली हैं और लाखों नाम मतदाता सूची से गायब हैं। कुछ समुदायों को चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और धोखाधड़ी के तरीके अपनाकर वास्तविक मतदाताओं को वंचित किया जा रहा है।यह अभियान जनता के अधिकारों मतों की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई का प्रतीक है।हम पूरी मजबूती के साथ इस हस्ताक्षर अभियान के जरिए इस मुद्दे पर जनसमर्थन हासिल करें।

अनूपगढ़ विधायक और जिला कांग्रेस प्रभारी शिमला नायक ने कहा कि हम, भारत के नागरिक, मतदाता सूची में हेरफेर और मताधिकार छीनने की प्रवृत्ति को समाप्त करने की मांग करते हैं।यह सब-कुछ और नहीं बल्कि वोट चोरी जनता की आवाज़ की चोरी है।केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार हमारे वोट की चोरी बंद करो।

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान की जिला प्रभारी शबनम गोदारा ने कहा कि सत्ता पर काबिज मोदी सरकार ने वोट चोरी और हेराफेरी से सरकार बनाई, जिसने गरीब का,युवाओं का और मातृशक्ति का वोट चुराया।उन्होंने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने और जनता की आवाज़ दबाने के आरोप लगाए।

जिला संगठन महामंत्री मार्शल प्रहलादसिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, भूदान बोर्ड अध्यक्ष लक्षमण कड़वासरा, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधानसभा प्रत्याशी डाॅ.राजेन्द्र मुण्ड, मंगलाराम गोदारा, जिल प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवर, पूर्व मंत्री महेन्द्र गहलोत, प्रदेश महासचिव गजेन्द्र सांखला, पूर्व मंत्री मदन गोपाल मेघवाल, प्रदेश महासचिव प्रद्युमनसिंह, प्रदेश प्रवक्ता रायंसिंह गोदारा, वि. स. प्रभारी प्रवीणा जगदीश मेघवाल, प्रदेश सचिव शिवलाल गोदारा,पूर्व प्रधान लालचन्द आसोपा, प्रधान प्रतिनिधि झंवरलाल सेठिया, रेवन्त राम पंवार, पी.सी.सी. सदस्य हरिराम बाना, जिला देहात महिला अध्यक्ष शान्ति बेनीवाल, देहात यूथ अध्यक्ष भंवर कुकणा, एन. एस. यू आई श्रीकृष्ण गोदारा, ने भी अपना सम्बोधन दिया। इस कार्यक्रम में जिले के ब्लाॅक, मण्डल, बूथ अध्यक्षगण, चैयरमैन गण , जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यगण सहित जिले की कांग्रेस के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।मंच संचालन मुरली गोदारा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!